Home » भारतीय कॉरपोरेट्स में अदाणी ग्रुप सबसे आकर्षक कारोबारी समूह: नोमुरा

भारतीय कॉरपोरेट्स में अदाणी ग्रुप सबसे आकर्षक कारोबारी समूह: नोमुरा

by Bhupendra Sahu

मुंबई। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा कि भारतीय कारोबारी समूहों में अदाणी ग्रुप सबसे आकर्षक स्थिति में है और समूह की कंपनियों के मुकाबले अन्य भारतीय कॉरपोरेट्स का वैल्यूएशन महंगा है।
रिपोर्ट में वैश्विक ब्रोकरेज ने कहा कि पोर्ट से पावर तक के सेक्टर में कारोबार करने वाला अदाणी समूह अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा अभियोग में लगाए गए आरोपों के कारण हुई हालिया उथल-पुथल का सामना करने में भी सक्षम होगा।
अपने नोट में नोमुरा ने कहा, भारत में इन्वेस्टमेंट ग्रेड (आईजी) के कॉरपोरेट्स में अदाणी समूह सबसे आकर्षक है। इसके मुकाबले अन्य भारतीय कॉरपोर्ट्स महंगे स्तर पर है।
नोमुरा ने आगे कहा कि 2023 की शुरुआत में अदाणी-हिंडनबर्ग प्रकरण की तुलना में, अदाणी समूह की तरलता प्रबंधन जागरूकता में काफी सुधार हुआ है और इसे पर्याप्त अल्पकालिक तरलता स्थिति के साथ दिक्कतों का सामना करने में सक्षम होना चाहिए।
नोमुरा ने कहा कि कुल मिलाकर, अदाणी समूह में स्ट्रेस के कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं और इसके मूल सिद्धांत/संपत्ति की गुणवत्ता बरकरार है।
वित्तीय रिसर्च फर्म ने कहा, हमारा मानना है कि समूह को तूफान के इस दौर (यूएस आरोप पत्र) का सामना करने में सक्षम होना चाहिए।
नोमुरा ने कहा कि हालांकि, ग्लोबल बैंक द्वारा अदाणी ग्रुप को वित्तीय समर्थन रोकना चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन जैसे ही यह अमेरिकी आरोप समाप्त हो जाएंगे, यह चिंता भी समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा, जापान के तीन बैंक द्वारा अदाणी ग्रुप को समर्थन जारी है।
नोमुरा ने अदाणी मैनेजमेंट का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) का अभियोग केवल एक आरोप है। आरोप में भ्रष्टाचार विरोधी अनुबंधों का उल्लंघन नहीं है। यदि दोषी पाया जाता है तो यह उल्लंघन का संकेत हो सकता है।
नोमुरा ने चेतावनी दी कि वैश्विक बैंक अल्पावधि में नए वित्तपोषण को रोक सकते हैं, लेकिन अदाणी-डीओजे मामले की धूल जमने के बाद उन्हें दीर्घावधि में यह धीरे-धीरे फिर से शुरू हो जाना चाहिए।
ब्रोकरेज फर्म ने आगे बताया कि तीन बड़े जापानी बैंक अदाणी समूह के साथ अपने संबंधों को जारी रखने की योजना बना रहे हैं। तीन बड़े जापानी बैंकों का मतलब एमयूएफजी, एसएमबीसी और मिजुहो हैं।
नोमुरा को अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अदाणी टी-वन ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के बॉन्ड की कीमतों में उछाल की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए कीमत 7 अंक तक बढ़ सकती हैं, जबकि अन्य के लिए 2-4 अंक तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More