नई दिल्ली अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी और मजबूत विदेशी रुख के कारण शुक्रवार को दिल्ली में सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु गुरुवार को 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। चांदी भी 1,300 रुपये चढ़कर 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी की कीमत 4,900 रुपये टूटकर 90,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपए बढ़कर 79,000 रुपए पर पहुंच गया, जबकि गुरुवार को इसका भाव 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सकारात्मक रुख और घरेलू मांग में वृद्धि के कारण धारणा मजबूत हुई, जिससे मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी सोना अनुबंध 602 रुपये या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 76,326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।