Home » यामी ने आर्टिकल 370 की सफलता पर जाहिर की खुशी

यामी ने आर्टिकल 370 की सफलता पर जाहिर की खुशी

by Bhupendra Sahu

पणजी । बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई)में अपनी फिल्म’आर्टिकल 370′ की सफलता पर खुशी जाहिर की है। यामी गौतम ने अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की स्क्रीनिंग के लिए गोवा में हुए आईएफएफआई में हिस्सा लिया और फिल्म और अपने सिनेमा के सफर पर अपने विचार साझा किए।

यामी गौतम ने कहा, मैंने हमेशा ऐसी फिल्मों को चुना है जो किसी न किसी तरीके से खास होती हैं, और आदित्य ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने इस फिल्म को लोकेश के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया। यह कोई बहुत पॉपुलर किस्म की फिल्म नहीं थी, और इसके साथ कई सवाल और सलाहें आईं जैसे, ‘क्या आपको यकीन है? क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी? क्या ये जुड़ पाएगी? इसमें कोई गाने नहीं हैं।

यह एक गंभीर फिल्म है और डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है।’ लेकिन हमें पूरी तरह से यकीन थे कि अगर यह फिल्म अच्छी तरह से बनाई गई है, अच्छी कहानी है, अच्छे परफॉर्मेंस हैं और सही टीम का समर्थन है, तो यह जरूर सफल होगी।

यामी ने कहा कि उन्होंने हमेशा मजबूत किरदारों को चुनने का फैसला जानबूझकर किया है, और हम भी इस बात से सहमत हैं। उन्होंने पर्दे पर मजबूत महिला किरदारों को बखूबी निभाया है, जो हमेशा अलग नजर आते हैं। आर्टिकल 370 उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ इस साल की एक महत्वपूर्ण फिल्म बन गई है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More