Home » आम आदमी पार्टी चुनावी टिकटें बेचकर वोट खऱीदने की तलबगार केजरीवाल सरकार : अनुराग ठाकुर

आम आदमी पार्टी चुनावी टिकटें बेचकर वोट खऱीदने की तलबगार केजरीवाल सरकार : अनुराग ठाकुर

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अराग ठाकुर ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में आज वार्ड नंबर 107 विकासपुरी, 99 हरि नगर, 93 मादीपुर, 95 विष्णु गार्डन, 96 राजौरी गार्डन, 102 ख्याला व 115 उत्तम नगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएँ एवं जनसंपर्क कर एमसीडी चुनावों में फिर से भाजपा को बहुमत से जिताने की अपील की। अनुराग ठाकुर ने कहा पहले केजरीवाल को यू-टर्न के लिए जाना जाता था, अब उन्हें झूठे वायदे करने, उनको ना निभाने और फिर उससे भी ज्यादा ललचाने वाले वायदे करने के लिए जाना जाता है। कट्टर भ्रष्टाचार ही आज अरविंद केजरीवाल की पहचान है। भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है और अब एमसीडी चुनावों में झूठे दावों और वादों से यहाँ भी लूट मचाने के लिए लालायित हुए बैठे हैं।

शराब घोटाले में कहीं फंस ना जाएं इसलिए सिसौदिया जी 14 फोन इस्तेमाल कर रहे थे, यानी उनको मोदी जी का खौफ है, और इसलिए उससे बचने के रास्ते निकाल रहे हैं। आज ही हमारे दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका एक और बहुचर्चित काम का फैक्ट चैक किया, दिल्ली का स्मॉग टॉवर, वायदा था कि पूरी दिल्ली में स्मॉग टॉवर लगवाएंगे, 25 करोड़ की लागत का टॉवर आज बेकार पड़ा है, हर महीने उसमें जनता की गाढी कमाई के बीस लाख जा रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए केवल लालच ही नहीं दे रहे लोगों को बल्कि टिकटें भी बेच रहे हैं, हमारे स्टिंग ऑपरेशंस ने दिखा दिया है कि दिल्ली की हर सीट बेची गई है। जनता वोट देने के लिए तैयार नहीं हैं तो जनता के नुमाइंदों को कमीशन देकर ठेकेदार बनाने की कोशिश में हैं, आरडब्लूए वालों को लालच दे रहे हैं कि आपको मिनी पार्षद बना देंगे, सीधी सीधी चुनाव प्रक्रिया मे जो नहीं हैं, उनको लालच देकर वोट खरीदना चाहते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब एमसीडी वाले कहते हैं, पैसा दो नहीं देते, दिल्ली यूनीवर्सिटी से जुडे 12 कॉलेज के प्राध्यापक कहते हैं, हमारी सेलरी के लिए पैसा दो नहीं देते।

ये आरडब्ल्यूए वालों को कहां से पैसा देंगे। उनका सारा वोट दंगाइयों के सपोर्ट से जुड़ा है, उनको शर्म नहीं आती कि ताहिर खान जैसे लोगों को उन्होंने वोट के लिए अपनी पार्टी का नेता बताया था, और अब जाकर कभी हुनुमान भक्त और गुजरात में जाकर कान्हा के भक्त बन जाते हैं, जबकि उनकी ही पार्टी के लोग असली हनुमान भक्तों पर पेट्रोल बम फेंक रहे थे। वायदा करते थे कि 500 स्कूल बनाएंगे, 10 मौकों पर कह चुके कि इस बार तो यमुना के साफ पानी में जरूर डुबकी लगवाऊंगा.. और कर क्या रहे हैं, स्कूलों का मंत्री शराब बेच रहा है, बल्कि घोटाले भी कर रहा है, यमुना के झाग और गंदगी छुपाने के लिए कैमिकल डालने की खबरें आ रही हैं। दिल्ली संभलती नहीं है, पंजाब खालिस्तानियों के भरोसे चला रहे हो, इन्हें गुजरात भी चाहिए और करप्शन करने के लिए एमसीडी भी।

उन्हें शर्म भी नहीं आती कि एक मंत्री राशन कार्ड बनवाकर महिला की अस्मत से खेल रहा था, दूसरा फर्जी डिग्री के सहारे नेतागिरी चमका रहा था अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, दिल्ली भी बढे इसलिए आपको निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीताना है. भ्रष्टाचारियों को सबक सीखना है. लोग आज खुल कर कह रहे है कि केजरीवाल के तीन यार, दारु, घोटाले और भ्रस्टाचार।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More