कोरिया जिले के सभी बूथों पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। एसडीएम , तहसीलदार आदि अधिकारी बीएलओ के साथ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं व जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। 4 नवम्बर से शुरू हुए इस कार्य के तहत बैकुंठपुर, सोनहत, पटना तथा पोड़ी-बचरा तहसीलों में फार्मों का वितरण मतदाताओं को तेजी से किया जा रहा है।
अधिकारी भी गांवों में पहुंच कर तथा घर घर जाकर गणना प्रपत्रों के वितरण की जानकारी ली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से शुरू हुआ है।
वितरण के बाद बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक घर जाकर निर्वाचकों से गणना प्रपत्र की भरी हुई प्रति प्राप्त करेंगे। जिसकी एक प्रति पावती के रूप में आवेदक को दी जाएगी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों।