नई दिल्ली । सरकार ने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरा होने के मौके पर देशवासियों के लिए एक खास कॉन्टेस्ट शुरू किया है। इस कॉन्टेस्ट का नाम ‘्र ष्ठद्गष्ड्डस्रद्ग शद्घ ष्ठद्बद्दद्बह्लड्डद्य ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड – क्रद्गद्गद्य ष्टशठ्ठह्लद्गह्यह्लÓ है। यह प्रतियोगिता 1 अगस्त तक चलेगी। इस प्रतियोगिता के तहत नागरिकों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस प्रतियोगिता के तहत आपको अपनी पर्सनल स्टोरी और क्रिएटिव रील्स शेयर करने हैं, जो डिजिटल इंडिया मुहिम से जुड़े हों। आपको ऐसी रील बनानी है, जिसमें ये दिखाना होगा कि डिजिटल इंडिया ने आपके जीवन पर कैसे सकारात्मक प्रभाव डाला है। सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंच से लेकर डिजिटल एजुकेशन, हेल्थ सर्विस या फाइनेंशियल टूल्स के फायदे तक- हर रील इस बात पर प्रकाश डालेगी कि कैसे टेक्नोलॉजी ने देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाया है। केंद्र सरकार ने इस प्रतियोगिता के तहत ईनाम भी देगी। टॉप 10 विजेताओं को 15-15 हजार रुपये, उनके बाद 25 विजेताओं को 10-10 हजार रुपये और उनके बाद 50 विजेताओं को 5-5 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा। ्र ष्ठद्गष्ड्डस्रद्ग शद्घ ष्ठद्बद्दद्बह्लड्डद्य ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड – क्रद्गद्गद्य ष्टशठ्ठह्लद्गह्यह्ल में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। आपकी रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए। आपकी रील बिल्कुल ऑरिजिनल होनी चाहिए और पहले किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होनी चाहिए। आप अपनी रील को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा किसी भी लोकल भाषा में बना सकते हैं। रील पोर्ट्रेट मोड में बनी हो और रूक्क4 फाइल में हो। इस प्रतियोगिता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप सरकार की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://222.द्व4द्दश1.द्बठ्ठ/ह्लड्डह्यद्म/स्रद्गष्ड्डस्रद्ग-स्रद्बद्दद्बह्लड्डद्य-द्बठ्ठस्रद्बड्ड-ह्म्द्गद्गद्य-ष्शठ्ठह्लद्गह्यह्ल/ पर जा सकते हैं।