मुंबई । भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले। बाजार के करीब सभी सूचकांकों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 9:21 पर सेंसेक्स 194 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,989 और निफ्टी 39 अंक या 0.16 प्रतिशत के दबाव के साथ 24,813 पर था।
बाजार का रुझान नकारात्मक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1621 शेयर लाल निशान में और 566 शेयर हरे निशान में हैं। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक बिकवाली है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 415 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,080 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 208 अंक या 1.08 प्रतिशत की मंदी के साथ 19,067 पर था।
निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सूचकांकों में दबाव बना हुआ है। पीएसयू बैंक, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट है। सेंसेक्स पैक में एचयूएल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, आईटीसी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स हैं।
एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और एसबीआई टॉप लूजर्स हैं। सभी एशियाई बाजार लाल निशान में हैं। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जाकार्ता में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका के बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए थे।
बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसकी वजह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का होना है। साथ ही फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती है। निवेशकों को बड़ी डेवलपमेंट का ध्यान रखना चाहिए। अच्छे फंडामेंटल और सही वैल्यूएशन वाले शेयरों में अलोकेशन बढ़ाना चाहिए।
00