Home » गौतम अडानी होंगे रिटायर! 70 की उम्र में दोनों बेटे को सौंप देंगे अरबों का कारोबार

गौतम अडानी होंगे रिटायर! 70 की उम्र में दोनों बेटे को सौंप देंगे अरबों का कारोबार

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अपना पद छोड़ सकते हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. दरअसल अडानी की उम्र इस वक्त 62 साल हैं, उनका मानना है कि, व्यवसाय की स्थिरता के लिए उत्तराधिकार बहुत-बहुत महत्वपूर्ण है. लिहाजा वह 2030 तक, जब वह 70 साल के होंगे, तब पद अपने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उनकी जगह उनके दोनों बेटे करण अडानी या जीत अडानी ले सकते हैं.
गौरतलब है कि, फिलहाल अडानी समूह के 10 लिस्टेड एंटिटी में कुल बाजार कैपिटलाइजेशन $213 बिलियन का है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय, बंदरगाह, शिपिंग, सीमेंट, सौर ऊर्जा सहित अन्य शामिल हैं.

दरअसल, गौतम अडानी ने अपने दो बेटों और दो भतीजों से पूछा है कि, क्या वे अडानी समूह के व्यापक कारोबार को बांटकर अलग हो जाना पसंद करेंगे या एकजुट रहना पसंद करेंगे. इसपर गौतम अडानी के बेटे, करण और जीत, और चचेरे भाई प्रणव और सागर ने उनसे कहा है कि, वे समूह को एक परिवार के रूप में चलाने का इरादा रखते हैं.
गौतम अडानी ने दावा किया कि उनके चार उत्तराधिकारी व्यापार को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा, ”मुझे खुशी है कि वे सभी योग्य हैं. उन्हें विरासत बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More