नई दिल्ली । मणप्पुरम फाइनेंस को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। आरबीआई ने नियमों के उल्लंघन के मामले में मणप्पुरम फाइनेंस पर 41.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। दरअसल, फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक महिला अधिकारी लगभग 20 करोड़ रुपये का घपला कर फरार हो गई थी। वह 2019 से ही फर्जी लोन कर कंपनी के डिजिटल पर्सनल लोन अकाउंट से अपने पिता और भाई के अकाउंट में पैसे भेज रही थी।
मणप्पुरम कॉम्पटेक एंड कंसल्टेंट्स में हुआ है यह घपला
मणप्पुरम फाइनेंस ने जानकारी दी थी कि कंपनी की सब्सिडियरी मणप्पुरम कॉम्पटेक एंड कंसल्टेंट्स में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर 18 साल के कार्यरत धान्या मोहन ने लगभग 20 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है। मामले का खुलासा होने से पहले ही वह भाग गई है। कंपनी ने उसके खिलाफ वलप्पड़ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके अलावा केएपीएमजी को भी इस मामले की जांच सौंपी है।
00