Home » पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज, सीन नदी में निकली खिलाडिय़ों की परेड

पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज, सीन नदी में निकली खिलाडिय़ों की परेड

by Bhupendra Sahu

फ्रांस। पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में रंगारंग कार्यक्रम के साथ खेल के इस महाकुंभ की शुरुआत हुई।यह पहला मौका रहा, जब किसी स्टेडियम से बाहर ओपनिंग सेरेमनी हुई। खिलाड़ी सीन नदी में नाव के सहारे परेड करते नजर आए। इसमें 206 देशों के 6,500 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।ग्रीस का दल सबसे आगे आया। भारत के लिए पीवी सिंधु और शरत कमल ध्वजवाहक रहे।
यह तीसरा मौका है, जब पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल हो रहे हैं। इससे पहले साल 1900 और 1924 में पेरिस खेलों के महाकुंभ की मेजबानी कर चुका है।पेरिस सिर्फ दूसरा शहर होगा जो 3 ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है।इससे पहले लंदन में 1908, 1948 और 2012 में ओलंपिक खेल खेले जा चुके हैं। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भी अब तक 2 ओलंपिक (1932 और 1984) सम्पन्न हुए हैं।
उद्धाटन समारोह के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहे। पॉप स्टार लेडी गागा ने शानदार गाने की प्रस्तुति दी। परेड में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया।इसमें 12 खेल के 78 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक भी मौजूद रहे।ओपनिंग सेरेमनी को देखने के लिए लगभग 3 लाख दर्शक मौजूद रहें। नदी की शुद्धता बताने के लिए मेयर एनी हिडाल्गो ने सीन नदी में छलांग लगाई थी।
पेरिस ओलंपिक के लिए गए 117 भारतीय खिलाडिय़ों की सूची में सबसे ज्यादा 29 खिलाड़ी ऐथलेटिक्स से हैं।भारत की ओर से इस बार 21 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा 8 पहलवान देश का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।तीरंदाजी और बॉक्सिंग में 6-6 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। गोल्फ में 4, टेनिस में 3, स्विमिंग में 2 और सेलिंग खेलों में 2 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में 1-1 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
भारत ने ओलंपिक में कुल 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण, 9 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। मौजूदा भारतीय ओलंपिक दल में शामिल जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।इसी तरह महीला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत, बेडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और महिला बॉक्सर लवलीना बोरेगोहेन ने कांस्य पदक जीते थे।बता दें कि सिंधू ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक भी जीता था।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More