दुर्ग। शहर की पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली नायरा अपनी उपलब्धि को दुर्ग शहर के विद्यायक गजेन्द्र यादव के निवास में सौजन्य मुलाकात कर बताई। विद्यायक ने भी अपने क्षेत्र की नन्ही बालिका का सम्मान अपने निवास में गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट देकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती अलका बाघमार, विजेंद्र भारद्वाज, विनायक नातू, और पूर्व पार्षद नीलधर पाल उपस्थित थे।

इसके पहले नायरा ने मात्र 5 साल 11 माह की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत की सबसे छोटी लड़की के रूप में अपना नाम दर्ज किया था। नायरा का नाम प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों में भी शामिल किया गया है। उसने राष्ट्रीय किताब मेला रायपुर, राजिम, मेला नगर निगम दुर्ग, महाशिवरात्रि मेला दुर्ग, धमतरी और अन्य जगहों पर अपनी कहानी सुनाते हुए अपने बालपन के शौक को आगे बढ़ाया।