लखनऊ । ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी, ओयो ने इस वर्ष लखनऊ में 25 सेल्फ-ऑपरेटेड होटल्स शुरू करने की घोषणा की है। अपने शुरुआती चरण के दौरान, इस श्रेणी में ओयो पहले ही चार होटल शुरू कर चुका है। इनमें टाउनहाउस एमएस इन गोमती नगर सेक्टर 6, टाउनहाउस लैंडमार्क गोमती नगर मटियारी, ओयो नटराज इन नियर एसजीपीजीआई और कलेक्शन ओ ज़ारांग गोमती नगर मटियारी के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ओयो रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में होटलों की स्थापना के लिए उचित सम्पत्तियाँ तलाशी और विकसित की जा सकें। इन होटलों का संचालन ओयो के प्रोफेशनल होटल ऑपरेटर्स करेंगे, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय की वृद्धि और विस्तार के अवसर मिले सकेंगे।

ये तमाम होटल्स ओयो की ऐप और वेबसाइट पर ‘सर्विस्ड बाए ओयो’ होटल्स के रूप में शामिल होंगे, ताकि उनके संचालन में ओयो की प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित हो सके।