Home » राहुल गांधी ने उज्जैन में किये भगवान महाकाल के दर्शन

राहुल गांधी ने उज्जैन में किये भगवान महाकाल के दर्शन

by Bhupendra Sahu

उज्जैन । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की। गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेतागणों ने भी महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। महाकाल दर्शन के बाद गांधी का उज्जैन गेट से देवास गेट तक भव्य रोड शो हुआ जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने गांधी का अभिवादन किया। गांधी का रात्रि विश्राम उज्जैन जिले के इंगोरिया में रहेगा। यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में आज उज्जैन में अभा कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

जयराम रमेश ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार को बदनावर में होने वाली न्याय यात्रा, पिछले 10 साल में जो वन अधिकार कानून, भूमि अधिग्रहण कानून, वन संरक्षण कानून एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग जैसी संस्थाओं को जो कमजोर किया गया है उसको लेकर रहेगी। अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति को लेकर जो संस्थागत आक्रमण हो रहा है, पर ध्यान केंद्रित किया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से पांच न्याय में से दो न्याय की गारंटी दी जा चुकी है, उसमें से पहली गारंटी है एमएसपी का कानून जो की स्वामीनाथन आयोग के अनुसार डेढ़ गुना का फार्मूला उपयोग कर दिया जाएगा एवं दूसरी गारंटी जिसे राहुल जी ने राघोगढ़ में भी दोहराया वह दूसरी गारंटी है एक्स-रे की गारंटी यानी कि सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना यह हम कराएंगे।

रमेश ने कहा कि हर 10 साल में जनगणना होती है जिसके आधार पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की आबादी की भी जानकारी मिलती है एवं आरक्षण तय होता है। आरक्षण में राज्य सरकार का कोटा भी इसी से तय होता है, 2021 में पहली बार ऐसा हुआ है कि जाति आधारित तो छोडि़ए सामान्य जनगणना भी नहीं कराई गई। 16 या 17 तारीख को इंडिया एलायंस की महारैली में जो कि मुंबई में होने वाली है उसमें सभी पांचों तरह के न्याय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुरैना में जो अद्भुत अकाल्पनिक स्वागत हमारे नेता राहुल गांधी का हुआ एवं पलक पांवड़े बिछाकर राहुल के न्याय के मुद्दों को कांग्रेसजनों और आमजन ने जो आत्मसात किया, इसके लिए पूरे ग्वालियर चंबल का मैं आभारी हूं। शिवपुरी, राघोगढ़ ब्यावरा एवं शाजापुर समेत सभी जगह न्याय यात्रा के दौरान अपार जन समर्थन राहुल गांधी जी को मिला है।
पटवारी ने कहा कि आर्थिक असमानता का जो मुद्दा है वह बेहद महत्वपूर्ण है, प्रधानमंत्री जी के अंदर जो “मैं” का भाव है वह डिक्टेटरशिप की बजह है, इसका परिणाम बेरोजगार, किसान एवं महंगाई से पीडि़त आमजन आज भोग रहे हैं। कल बदनावर की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े जी भी उपस्थित रहेंगे। रतलाम एवं सैलाना में न्याय यात्रा का रोड शो होगा।
जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि देश के संसाधन का न्याय 90 प्रतिशत आबादी को मिले, परंतु 10 प्रतिशत वर्ग का इन पर कब्जा देश के लिए भयावह है। पिछली 29 नवंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा इसी स्थान से निकली थी और आज 5 मार्च, 2024 को भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसी स्थान से निकल रही है, यह सौभाग्य का विषय है। कांग्रेस पार्टी की भावना भारत को आजाद कराने की रही है, संविधान की रक्षा और समान अवसर की रही है, आप सबका जो अपार सहयोग मिला है वह आगे भी मिलता रहेगा।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मालवा की यह धारा है। इस पर यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। शाजापुर और उज्जैन दलित वर्ग सीटें हैं तथा धार व रतलाम आदिवासी समाज की सीटें हैं। भाजपा ने लगातार सभी वर्गों पर अन्याय किया है, इसलिए यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है, किसान-नौजवान के साथ न्याय हो यह इसका उद्देश्य है। उज्जैन में महाकाल लोक की आधार-शिला कमलनाथ जी ने रखी थी जिसके लिये 300 करोड रुपए भी स्वीकृत किये थे।
0
0000000000000

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More