Home » सिरपुर महोत्सव का भव्य समापन : महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब

सिरपुर महोत्सव का भव्य समापन : महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब

by Bhupendra Sahu

पहली बार गंगा आरती और स्नान कुंड के लिए याद किया जाएगा महोत्सव

सांसद श्री चुन्नी लाल साहू गंगा आरती में हुए शामिल

बॉलीवुड गायक अभिजीत सावंत का दर्शकों पर चला जादू

रायपुर

सिरपुर महोत्सवसिरपुर महोत्सव

धार्मिक, पुरातात्विक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का सोमवार शाम भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नी लाल साहू बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुए। इसके पूर्व वे चित्रोत्पला गंगा आरती में शामिल हुए।

सिरपुर महोत्सव

सिरपुर महोत्सव में तीनों दिन जन सैलाब उमड़ पड़ा। स्थानीय कलाकार सहित राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों से सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने सिरपुर के अलावा आस-पास एवं प्रदेश भर के श्रद्धालु और आगंतुक बड़ी संख्या में पहुंचे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिदिन विशाल जन समूह ने कार्यक्रमों का तन्मयता से आनंद लिया। प्रमुख कार्यक्रम में इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत, मुम्बई के कलाकारों द्वारा गीता सार की प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ी छॉलीवुड कलाकार सुनील सोनी, भूपेन्द्र साहू एवं आरू साहू की छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े लोक परम्परा पर आधारित सांस्कृति प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

वर्ष 2006 से सिरपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पहली बार चित्रोत्पला गंगा आरती के लिए आकर्षक मंच बनाया गया एवं स्थानीय पुजारियों से गंगा आरती करायी गई, जिससे लोगों का जुड़ाव बढ़ा। साथ ही श्रद्धालुओं के स्नान के लिए कुंड का निर्माण भी किया गया।

सिरपुर महोत्सव

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत के गीतों पर लोग झूमते नजर आए। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहते हुए कहा कि इस आयोजन से वे बेहद उत्साहित हैं। महासमुंद जिले के धार्मिक और पुरातात्विक नगरी में उनका आना सौभाग्य है। वहीं दूसरी कार्यक्रम में अस्त्र भिलाई की टीम ने शानदार इफेक्ट के साथ लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की प्रतुति दी। वही अंतिम दिन पद्मश्री सूफी गायक भारती बंधु ने सुमधुर भजन से लोगों के दिल में जगह बनाई। महासमुंद के हरफनमौला कलाकार श्री सुरेंद्र मानिकपुरी ने छत्तीसगढ की संस्कृति और लोकगीत पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

शासकीय विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। मुख्य अथिति श्री चुन्नी लाल साहू ने स्टाल का अवलोकन किया और योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को सामग्री और चेक भी वितरित किए दिए। यहां पर्यटन मंडल, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, जनसंपर्क विभाग का स्टाल लगाया गया है। तीनों दिन सिरपुर और अंचल के आसापास तथा राज्य के दूर दराज से ग्रामीण और श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

इस बार सिरपुर महोत्सव की खास तैयारी की गई थी। सिरपुर की गलियों में स्थायी विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और आकर्षक भव्य मंच बनाया गया। जिससे दर्शक प्रभावित हुए और लगातार परिवार सहित सिरपुर महोत्सव का आनंद लेने बड़ी संख्या में पहुंचे।

इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप दीवान, श्री चंद्रहास चंद्राकर, श्री येतराम साहू, श्री सतपाल सिंह पाली, नीलम दीवान, श्री देवेंद्र शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, वन मंडल अधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू, रेखराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं श्रद्धालु कार्यक्रम में मौजूद थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More