भोपाल । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक माह में दूसरी बार अच्छी खबर आई है। यहां मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब कूनो में चीतों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
चीतों का कुनबा बढऩे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। राज्य के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की बसाहट के प्रयास हुए हैं। देश पूरी तरह चीता विहीन हो गया था और नामीबिया से चीते लाए गए थे।
चीतों की पुर्नस्थापना का यह प्रयास सफल हो रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कूनो में शुरू किया गया अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा है। एशिया से गायब हुए चीता मध्यप्रदेश के पारिस्थितिक तंत्र में न सिर्फ फलफूल रहे हैं, बल्कि, वंश वृद्धि में भी लगे हैं। यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने बताया कि कूनो में मादा चीता ज्वाला ने तीन नन्हें शावकों को जन्म दिया है। प्रदेश में चीता प्रजाति के प्राणियों की संख्या अब 21 हो गई है।
00