नई दिल्ली । भारत एक वैश्विक विकास इंजन के रूप में उभर कर आया है और दुनिया को एक नई दिशा प्रदान कर रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की 96वीं वार्षिक आम बैठक और सम्मेलन में यह कहा। उन्होंने बताया कि भारतीय विकास की कहानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शक नेतृत्व में एक अरब से अधिक भारतीयों की कड़ी मेहनत और योग्यता का परिणाम है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की परिवर्तनकारी नीतियों और कार्यक्रमों ने भारतीय विकास की कहानी को बल प्रदान किया है। जिसके विभिन्न पक्ष आज के विश्व को आकार दे रहे हैं। भारत ने प्रतिबद्धता जताई है कि उसका विकास पर्यावरणीय क्षरण की कीमत पर नहीं होगा। उन्होंने कहा, हमने हरित विकास की राह का चयन किया है। हमने पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किये। हमने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन बनाया है। हमने स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए पहल की है। हमने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को भी कम कर दिया है ।