भिलाई। विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के सीएम फेस का इंतजार है। इस बीच शुक्रवार को भाजपा ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है।
तीन राज्यों के लिए तीन तीन नामों का ऐलान किया गया है। नियुक्त पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में विधायक दल की बैठक लेकर उनकी राय लेंगे। संभवत : रविवार तक सीएम फेस का सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा।