रायपुर । राजधानी रायपुर के परसदा स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल भारत-आस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा। इस मैच की खुमारी क्रिकेट प्रेमियों में अभी से देखा जा रहा है। मैच के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा सभी 90 विधानसभा के प्रत्याशियों व कई वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है।
क्रिकेटरों के होटल से स्टेडियम पहुंचने तक विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। टिकट की दर महंगी होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स ने टिकट खरीदी है। आज सुबह से ही इंडोर स्टेडियम में टिकट के लिए लंबी कतार लगी हुई है। सुबह 6 बजे से क्रिकेट प्रेमी कतार में खड़े हैं। बता दें कि 11 बजे टिकट काउंटर खुलेंगे, पर सुबह से कतारें लगी हुई है। बता दें कि क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन टिकट का प्रिंट लेने कतार में खड़े हैं।