पाटन । विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर के छत्तीसगढ़ में सभी दल अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार में लग गए हैं वहीं कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व भी छत्तीसगढ़ में लगातार आकर चुनाव प्रचार प्रसार कर रहा है।
पाटन विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो कांग्रेस से प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं मैदान में है और उनके सुपुत्र चैतन्य बघेल सहित उनकी बेटी भी चुनाव प्रचार प्रसार की कमान संभाल रखी है।
लगातार चैतन्य बघेल भी दौरा कर लोगों से अपने पिता के लिए जनसमपर्क कर रहे है। आज बटरेल में चैतन्य बघेल ने अपने पापा के लिए प्रचार प्रसार किया व आम लोगों से वोट मांगा….