Home » अपना मुनाफा बंद होने पर रो रहा गांधी खानदान : स्मृति ईरानी

अपना मुनाफा बंद होने पर रो रहा गांधी खानदान : स्मृति ईरानी

by Bhupendra Sahu

लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ मंगलवार को 9वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया।इसमें अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 218 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।स्मृति ईरानी ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने पर किए जा रहे सत्याग्रह पर बयान दिया है।स्मृति ने कहा कि अस्पताल में लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई।मैं अचंभित हूं कि गांधी खानदान की ओर से चलाए जा रहे अस्पताल में एक महिला की मौत होती है। ऐसे में उसके परिजनों को सहारा देने और आरोपी पर कार्यवाही की जगह वो अपना मुनाफा बंद होने पर रो रहे हैं। उनकी नजरों में एक महिला की जान की कोई कीमत ही नहीं है।स्मृति ईरानी ने मंगलवार को लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि रोजगार मेले के तहत देश भर से चयनित नव नियुक्त कर्मियों को डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में रोजगार दिया जा रहा है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज जिनको नियुक्ति पत्र मिले हैं वो लोग आम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें। तकनीकी के इस दौर में आम आदमी को इस डेस्क से दूसरी डेस्क भटकना न पड़े। हाल में हुए जी- 20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कर दिखाया है कि किस तरह हर स्तर के अधिकारी, कर्मचारी को साथ लेकर चला जाए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी, आम आदमी से सरलता से बर्ताव करें। नागरिक को मालिक और खुद को सेवक समझें। इसमें बहुत सारे ऐसे लोग आए हैं जो प्राइवेट नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए आए हैं।ऐसे में भारत का उज्जवल भविष्य आप पर निर्भर करता है।आज यहां डाक विभाग ने भी कई विभागों के समन्वय से यह कार्यक्रम किया है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि भविष्य के निर्माता अपनी सार्थकता, सहजता और सरलता से आगे बढ़ें।गणेश वंदना के समय, पीएम मोदी ने नए संसद भवन में 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल पास कराकर एक नए भारत की शुरुवात की है। आज महिला उत्साह और उमंग से भरी हुई है। इस अवसर पर मलिहाबाद की

विधायक जय देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी काम कर रहे हैं और हर क्षेत्र और वर्ग को आगे बढ़ा रहे हैं। विधायक नीरज बोरा ने कहा कि पिछले 9 साल में देश ने काफी प्रगति की। भारत विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था के शामिल हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहते हैं कि युवा उद्यमी बनें, वह रोजगार देने वाला बनें।

नीरज बोरा ने कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में काफी विकास कार्य किए हैं। वहां की तस्वीर बदली है। सीएम योगी ने प्रदेश के बारे में लोगों की अवधारणा बदली है। जहां पहले यहां निवेशक आने से कतराते थे वहीं अब यहां आने के लिए आतुर हैं।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More