नई दिल्ली । महामारी और ग्लोबल अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने हाल के सालों में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयर दिए हैं। दीपक नाइट्राइट एक ऐसा ही स्टॉक है। हालांकि, यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक पिछले एक साल में बिकवाली के दौर से गुजर रहा है, बावजूद इसने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चौंकाया है।
10 साल में शेयर 16.95 से बढ़कर 2,030 हुआ
पिछले 10 सालों में दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत एनएसई पर 16.95 से बढ़कर 2,030 हो गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 11,875 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत लगभग 145 से बढ़कर 2,030 हो गई है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 1,280 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 10 सालों में यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 119 गुना चढ़ा है। हालांकि, यह केमिकल स्टॉक पिछले एक साल में 4प्रतिशत तक गिरा है। वहीं, इस साल 2022 में यह शेयर लगभग 20 प्रतिशत से अधिक गिर गया है।
रकम के हिसाब से समझें
दीपक नाइट्राइट के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यदि किसी निवेशक ने साल 2022 की शुरुआत में इस केमिकल स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो इसका 1 लाख 80,000 हो जाता जबकि यह पिछले एक में 95,000 हो जाता। साल। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख 13.80 लाख हो जाता। इसी तरह, एक निवेशक ने लगभग 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया था, उसका 1 लाख आज 1.19 करोड़ हो गया होगा।
27,985 करोड़ है मार्केट कैप
इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक की वर्तमान मार्केट कैप 27,985 करोड़ है और शुक्रवार की सुबह के सौदों में ट्रेडिंग वॉल्युम लगभग 4.88 लाख है। इसका 52-वीक का हाई प्राइस 3,020 है जबकि इसका 52-वीक का निचला स्तर 1,681.15 है। इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर 244.77 है।
00