रायपुर। दीपावली में अब कुछ ही दिन शेष है शहर के प्रमुख बाजारों मालवीय रोड गोल बाजार, राम सागरपारा एमजी रोड सदर बाजार सहित शहर के बाहरी हिस्सों में खुले माल्स में ग्राहकी अच्छी होने से जहां दुकानदारों के चेहरे खिले हैं वहीं रेडीमेड कटपीस कपड़ा सेक्टर, फर्नीचर सेक्टर, स्टील प्रोडक्ट, ऑटो मोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रानिकी, ऑटो मोबाइल सेक्टर सहित अनेक क्षेत्रों में ग्राहकों का जमावड़ा होने से दीपावली बाजार में रौनक दिखाई दे रही है, वही लोकल प्रोडक्ट के लिए शहर के अंदरूनी हिस्सों में यथा टिकराापारा, गुढिय़ारी, बुढ़ापारा, टुरी हटरी लोहार चौक, गंजपारा, आदि में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक यातायात जाम की स्थिति देखी जा रही है।
ज्ञातव्य है कि दो वर्ष करोना के लॉकडाउन के कारण लगातार बंद रहने से जहां त्यौहारों की रौनक फीकी रही वहीं इस वर्ष पिछले वर्षों का रिकार्ड सराफा क्षेत्र में टूटने की जानकारी देते हुए एटी के संचालक तिलोकचंद बरडिय़ा ने बताया कि देवउठनी एकादशी के बाद ही इस वर्ष शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में शादी ब्याह कार्यक्रमों में लोगों की संख्या बढऩे से उत्साह खरीदी में देखने को मिल रहा है। सराफा हालाकि पहले जैसा माहौल नहीं है लेकिन ग्राहकों की संख्या में होने वाले इजाफों को देखते हुए धनतेरस की बिक्री अच्छी होने की संभावना सराफा व्यापारियों को है।