नई दिल्ली । टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ माने जाने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज 33 साल के हो गये हैं। पुजारा को उनके जन्मदिन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खास अंदाज में बधाई दी है। विराट ने पुजारा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पुजी। आपकी सेहत अच्छी रहे, खुशियां मिलें और आप क्रीज पर और भी अधिक घंटे बिताएं। आपका साल शानदार रहे।’ गौरतलब है कि पुजारा ने भारत की ओर से अभी तक 81 टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। पुजारा ने अब तक 81 टेस्ट मैचों में 47.74 की औसत से 6111 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक, तीन दोहरे शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने हाल में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पुजार ने इस सीरीज में धीमी बल्लेबाजी जरुर की पर एक छोर संभाले रखा जिससे भारतीय टीम बड़े स्कोर बनाने में सफल रही। विराट के अलावा कई और खिलाड़ियों ने भी पुजारा को बधाई दी है।