नई दिल्ली । लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसकी निर्माण शाखा को बांग्लादेश में 5,000 करोड़ रुपए तक का ठेका मिला है। कंपनी ने बताया कि लार्सन एंड टुब्रो के बिजली पारेषण और वितरण कारोबार को बांग्लादेश में पारेषण लाइन के लिए यह ठेका मिला। इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ने ठेके की कीमत के बारे में नहीं बताया, लेकिन कहा कि उसकी परियोजना वर्गीकरण के अनुसार यह बड़ा ठेका है, जिसकी कीमत 2,500 करोड़ रुपए से 5,000 करोड़ रुपए के बीच है। कंपनी ने बताया इस ठेके तहत उच्च वोल्टेज वाली पारेषण लाइनों का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और उसे चालू करना शामिल है।
previous post