रायपुर/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में तुलसी एजुकेशन एंड कल्याण समिति, जिला-कांकेर को एंबुलेंस प्रदान किया। राज्यपाल ने कहा कि इस एंबुलेंस के माध्यम से समिति को ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य में मदद मिलेगी। समिति के सदस्यों ने इसके लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विष्णुदास, उत्तम बैरागी, नामदेव देहारी एवं डॉ. जरगर उपस्थित थे।