Home » सेल-बीएसपी ने हाॅट मेटल उत्पादन एवं स्टील उत्पादन में रचे नए कीर्तिमान,

सेल-बीएसपी ने हाॅट मेटल उत्पादन एवं स्टील उत्पादन में रचे नए कीर्तिमान,

by admin

-लगातार तीसरे दिन रिकाॅर्ड ब्रेकिंग परफाॅरमेन्स

दुर्ग-भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान में कई रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की। इस क्रम में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने टेक्नो-इकाॅनामिक्स में नयी उपलब्धि हासिल की। 12 जनवरी 2021 को ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 180 किलो प्रति टन हाॅट मेटल के कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) प्राप्त कर एक नया रिकाॅर्ड दर्ज किया। इससे पूर्व 11 जनवरी 2021 को 178 किलो प्रति टन हाॅट मेटल के कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) के रचे कीर्तिमान को पार किया। इस प्रकार सेल-बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 12 जनवरी 2021 को रचे 180 किलो प्रति टन हाॅट मेटल के कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) का कीर्तिमान सेल के समान क्षमता वाले आइसपी, बर्नपुर तथा आरएसपी, राउरकेेला के ब्लास्ट फर्नेसों से कहीं अधिक है।

उत्पादन में भी संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने लगातार तीसरे दिन, हाॅट मेटल उत्पादन में नए रिकॉर्ड बनाए। 11 जनवरी 21 को संयंत्र की 5 ब्लास्ट फर्नेसों ने 17,156 टन का सर्वाधिक दैनिक हाॅट मेटल उत्पादन कर 10 जनवरी 21 को कायम 17,071 टन के सर्वाधिक दैनिक हाॅट मेटल उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। विदित हो कि इससे पूर्व 09 जनवरी 21 को 17,050 टन का उत्पादन कर नया रिकाॅर्ड बनाया था। ब्लास्ट फर्नेसों के इस नए कीर्तिमान रचने में सभी संबंधित सहयोगी विभागों ने योगदान दिया है।

इसी प्र्रकार सेल-बीएसपी के माॅडेक्स यूनिट एसएमएस-3 ने 11 जनवरी 21 को 51 हीट बनाकर 10 जनवरी 21 को बनाये 50 हीट उत्पादन के अपने दैनिक रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More