टोक्यो । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के एक सदस्य का कहना है कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए आगामी टोक्यो ओलंपिक खेल तय समय पर होंगे यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। इस सदस्य के अनुसार जिस प्रकार जापान और अन्य देशों में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़े हैं। उससे यह संभव नजर नहीं आता है कि छह महीने बाद हम ओलंपिक खेलों का आयोजन कर पायेंगे। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की टोक्यो और आसपास के क्षेत्रों में आपात स्थिति की घोषणा को देखते हुए ही कनाडा के आईओसी सदस्य रिचर्ड पाउंड ने यह बात कही। पाउंड ने टोक्यो खेलों के भविष्य के बारे में कहा, ‘मैं पूरे भरोस से नहीं कह सकता क्योंकि वायरस अब भी फैल रहा है।’ जापान में आपात स्थिति का आदेश फरवरी के पहले सप्ताह तक रहेगा। टोक्यो में वायरस के दोगुने मामले सामने आ रहे हैं। आयोजक कह रहे हैं ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा लेकिन वह अपनी ठोस योजना का खुलासा नहीं कर रहे हैं। पाउंड ने इसके साथ कहा कि टीकाकरण में खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि वे ‘रोल मॉडल’ है। वहीं इससे पहले आईओसी अध्यक्ष थामस बॉक ने कहा था कि खिलाड़ियों को टीके की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बाक और पाउंड के बयानों से भी संश्य बढ़ जाता है।
previous post