बैंकॉक । भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने थाइलैंड में होने वाले आगामी टूर्नामेंटों से पहले (ट्रेनर) और फिजियो से मिलने की अनुमति नहीं दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। साइना ने कहा है कि कोविड-19 से जुड़े सभी टेस्ट में निगेटिव आने के बाद भी बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) का इस प्रकार का रवैया हैरान करने वाला है। साइना ने कहा है कि उन्हें इस कारण अभ्यास में परेशानी आ रही है। साइना ने बीडब्ल्यूएफ द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए प्रतिबंधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किए। साइना ने ट्वीट किया, ‘जांच में सभी के नेगेटिव आने के बाद भी फिजियो और प्रशिक्षक हम से नहीं मिल सकते। ऐसे में हम चार सप्ताह तक खुद को फिट कैसे रखेंगे। इसलिए इस मामले का हल निकालें।’ साइन के अनुसार ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए उनके पास मार्च तक का समय है, ऐसे में प्रशिक्षण की कमी से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। विश्व की इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने इस मामले को लेकर बीडब्ल्यूएफ से संपर्क किया है पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। साइना ने कहा, ‘पूरी टीम को अभ्यास के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिल रहा है। एक ही समय पर जिम करना है। ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए मार्च तक का समय है ऐसे में फिटनेस के लिए यह अच्छा नहीं है।’ गौरतलब है कि भारत का पूरा दल बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के दो सुपर 1000 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आजकल थाइलैंड में है।
previous post