रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में सामाजिक संस्था ‘कुछ फर्ज हमारा भी’’ के अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि मानवता के लिए किया गया कार्य सबसे बड़ा कार्य होता है। आप लोगों द्वारा जो समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। मुझे आपके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जानकारी मिली थी, जिस प्रकार आपने राजधानी के बीमार वृद्ध एवं घुमंतु व्यक्ति की सेवा कर इलाज कराया वह प्रशंसनीय है। आप आगे भी इसी तरह कार्य करते रहें। मैं आप सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। इस अवसर पर श्रीमती स्मारिका राजपूत, अंकित ठाकुर एवं भीम यादव उपस्थित थे।