पुणे । बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की 20 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। इस टी20 टूर्नामेंट के साथ अगले महीने 2020-21 घरेलू सत्र की शुरुआत होगी। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने यह घोषणा की है। त्रिपाठी के अलावा भारतीय आलराउंडर केदार जाधव और इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से प्रभावी प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह मिली है। महाराष्ट्र को एलीट ग्रुप सी में गुजरात, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा और उत्तराखंड के साथ रखा गया है। इस ग्रुप के सभी लीग मैच वडोदरा में होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से होगी।
टीम इस प्रकार है: राहुल त्रिपाठी (कप्तान), रुतुराज गायवड़, नौशाद शेख, केदार जाधव, रणजीत निकम, अजीम काजी, निखिल नाईक, विशांत मोरे, सत्यजीत बचाव, तरणजीत सिंह ढिल्लों, एस काजी, प्रदीप डाधे, मुकेश चौधरी, मनोज इनग्ले, दिव्यांग हिनगांकर, राजवर्धन हंगारगेकर, जगदीश जोप, स्वप्निल गुगाले, धनराज परदेसी और सन्नी पंडित।