Home » महापौर की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक संपन्न

बिलासपुर । एमआइसी (मेयर इन काउंसिल) की बैठक विकास भवन के दृष्टि सभा कक्ष में महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को पारित किया गया है। जिसमें शहर प्रवेश वाले सभी मुख्यमार्गों में स्वागत द्बारा का प्रस्ताव रखा गया जिसे पारित किया गया। इस प्रवेश गेट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व महापौर रामशरण यादव की तस्वीर लगाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्बारा निर्मित आवासीय कालोनी के सूची में नगर पालिक निगम बिलासपुर अंतर्गत 7 कालोनी सामान्य आवास योजना खमतराई, कुशाभाऊ ठाकरे आवास योजना मंगला, दीनदयाल आवास योजना बहतराई, सामान्य आवास योजना देवरीखुर्द पार्ट1 एवं पार्ट 2 अटल विहार योजना चिल्हाटी और सामान्य आवास योजना अभिलाषा परिसर इन कालोनियों के बाह्य शुल्क नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 (कालोनाइजर रजिस्ट्रीकरण तथा निर्बधन शर्तें) नियम 2013 के नियम 11 (3) और (4)के अनुसार 100 प्रति वर्गमीटर के आधार वर्ष 2011 के अनुसार गणना किया वही 2020 में रुपये 171 रुपये प्रतिमीटर कर सभी कालोनियों में विकास कार्य पूर्ण होने पर इन कालोनियों को हस्तान्तरण (हैण्ड ओवर) का प्रस्ताव पारित हुआ। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अनाधिकृत 11 कालोनियों के नियमितिकरण हेतु अधिनियम/नियमों के अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार नियमित किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित एंव सुचारु बनाये रखने के लिए 14 जून को 20 स्थालों हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था निविदा बीओटी पद्धति से आहुत था राधव एडवरटाईजसह को आटोमेटिक ट्रेफिक सिग्नल कार्य हेतु बीओटी के अंतर्गत चयनित किया गया था। 17 स्थानों पर सिग्नल लगाए गए जिसमें से 10 चालू और 7 बंद है। यातायात व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिए यातायात विभाग द्बारा स्थापित किये गए सिग्नलों को व्यवस्थित व चालू रखी जाने की मांग की जाती रही है। संबंधित एजेंसी को सिग्नलों के उचित प्रबंधन, बंद पड़े सिग्नल को बनाए जाने हेतु संबंधित फर्म से शपथ-पत्र प्राप्त कर आदेशित किये जाने हेतू प्रस्ताव पारित किया गया। नगर निगम बिलासपुर के खाली पड़े सामुदायिक भवनों का जनोपयोगी बनाने के लिए इसकी आवश्यक मरम्मत एवं सुविधा के साथ किफायती दरों पर मिल सके तथा इसका सिटी डयग्नोस्टिक सेंटर के रुप में संचालन हेतू जीर्णोंद्धार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। छ.ग. शासन की केबिनेट की बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन व स्टोरेज के लिए उक्त भवनो का उपयोग किया जावेगा। इसके तरह कुल 36 प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। बैठक में सभापति शेख नजीरुद्दीन, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जायसवाल,भरत कश्यप, संध्या तिवासी पुष्पेंद्र साहू, बंजरंग बंजारे, सुनीता नामदेव गोयल, परदेशी राज, मनीष गढ़ेवाल, चीफ इंजीनियर सुधीर गुप्ता, अधीक्षण अभियांता द्बय जीएस ताम्रकार व निलोत्पल तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओंकार शर्मा सभी जोन कमीश्नर, रेणुका पिग्ले उपस्थित रहे।
अंबेडकर स्कूल को इंग्लिश मीडियम बनाने का प्रस्ताव पारित
एमआईसी सदस्य सीताराम जयासवाल ने अंबेडकर स्कूल को अपग्रेड कर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बनाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया। जिसे कलेक्टर बिलासपुर की ओर आवश्यक कार्रवाही हेतू प्रेषित करने हेतू प्रस्ताव पारित किया गया।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More