Home » धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों को मिला जीएसटी सुधार का लाभ: सांसद विजय बघेल

धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों को मिला जीएसटी सुधार का लाभ: सांसद विजय बघेल

by Bhupendra Sahu

-जीएसटी बचत उत्सव: हार्वेस्टर, ट्रैक्टर खरीदी में किसानों को मिली बड़ी राहत – विधायक ललित चंद्राकर

-किसान गिरेश साहू व कमलकांत साहू को हार्वेस्टर की चाबी सौंपा ..

दुर्ग । सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर आज जीएसटी बचत उत्सव के बीच औचक निरीक्षण पर पुलगांव स्थित हार्वेस्टर ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे। सांसद व विधायक ने यहां किसानों से आत्मीय संवाद कर जीएसटी कटौती पर उनकी प्रतिक्रिया और खरीदी में हुई बचत की जानकारी ली। विधायक ललित चंद्राकर व सांसद विजय बघेल ने शोरूम में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर खरीदने आए किसानों को चाबी सौंपकर शुभकामनाएं दीं।

सांसद व विधायक ने नगपुरा निवासी गिरेश साहू पिता भगतराम साहू व कमलकांत साहू को उनके नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए गिरेश साहू ने कहा, “मैने सपने में भी नहीं सोच था कि मैं नया हार्वेस्टर खरीदूंगा। मैं सेकेंड हैंड हार्वेस्टर खरीदने के बारे में सोच रहा था। जीएसटी उत्सव में नए हार्वेस्टर खरीद पर मुझे पूरे 2 लाख रुपए की बचत हुई है। किसानों की चिंता का समाधान हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी जी और किसान हितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ही कर सकते हैं। क्षेत्र के सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने स्वयं मुझे मेरे नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी और मुझसे बेहद आत्मीयता से संवाद किया। मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास दो एकड़ खेत है और अब हार्वेस्टर आने से मैं गांव में साझेदारी से और अधिक खेती कर पाऊंगा।” गिरेश साहू ने जीएसटी में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

सांसद व विधायक से संवाद करते गिरेश साहू ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद नए हार्वेस्टर की खरीदी पर पूरे 2लाख रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बचत से उनका परिवार त्योहार को और अच्छे से मना सकेगा।

ट्रैक्टर हार्वेस्टर शो रूम के प्रोप्राइटर बाबूलाल जैन ने सांसद व विधायक से संवाद में बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण बिक्री में इज़ाफ़ा हो रहा है और ग्राहकों का उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा, “पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख रुपए का आता था, वह अब 9.75 लाख रुपए में उपलब्ध है, जिससे किसानों को 50 हजार रुपए की बचत हो रही है। इसी तरह 7.62 लाख का ट्रैक्टर अब 7.21 लाख और 6.51 लाख का ट्रैक्टर अब 6.11 लाख रुपए में मिल रहा है। कीमतों में कटौती और फेस्टिवल डिस्काउंट से किसानों की बड़ी बचत हो रही है। जीएसटी दर घटने के बाद हार्वेस्टर भी सस्ते हो गए हैं।”

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा इस जीएसटी बचत उत्सव से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम हुआ है और त्यौहारी सीजन में परिवारों की खुशियाँ बढ़ी हैं। यह सुधार न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दे रहा है बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उत्साह और समृद्धि का नया वातावरण भी बना रहा है।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं को वास्तविक राहत दी है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि यंत्रों की कीमतों में आई कमी से किसानों को सीधा लाभ हो रहा है, जिससे उनकी खेती-किसानी और जीवनयापन और सुगम होगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप शोरूम के संचालक बाबूलाल जैन, योगेश जैन, अल्पेश जैन, नितेश जैन, भाजपा जिला मंत्री गिरेश साहू, छ ग राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा, भाजपा नेता दीपक चोपड़ा, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अनूप गटागट, समाज सेवी निर्मल लोढ़ा, समाज सेवी आशीष लूनिया एवं अन्य किसान गण उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More