Home » सुशासन तिहार: बकरकट्टा क्लस्टर में 6435 आवेदनो का किया गया है निराकरण

सुशासन तिहार: बकरकट्टा क्लस्टर में 6435 आवेदनो का किया गया है निराकरण

by Bhupendra Sahu

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छुईखदान विकासखंड दुरस्थ वनांचल ग्राम बकरकट्टा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर-दूर से लोग अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे। बकरकट्टा कलस्टर से कुल 6485 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मांग संबंधी 6435 आवेदन और शिकायत से संबंधित 50 आवेदन मिले। जिसमें 6307 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है।

इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा बारी बारी से योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में विभिन्न स्टालों के अवलोकन के दौरान स्वास्थ्य विभाग से क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने से पता चला कि इस क्षेत्र में ज्यादातर महिलाओं के हीमोग्लोबिन मानक स्तर कम है, जो एक चिंताजनक विषय है, जो उनके खानपान में पोषक तत्वों की कमी का परिणाम है। जब भी बीमार होंगे आम लोगों की अपेक्षा आप लोगों की समस्याएं ज्यादा होगी। उन्होंने लोगों से अपने आहार में आयरन युक्त व पौष्टिक भोजन शामिल करने की अपील की ताकि स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए संबंधित विभागों को रोजगार मूलक कार्यों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। शिविर में प्राप्त राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र व पट्टों से संबंधित आवेदनों के सर्वे कर उन्हें नियमानुसार हल करने की बात भी कही गई। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानने अब प्रत्येक शिविर में एक विशेष समाधान काउंटर स्थापित किया गया है, जहाँ आवेदनों की स्थिति और समाधान की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत आज जिले में चौथा शिविर ग्राम बकरकट्टा में आयोजित हुआ जो मैकाल पर्वत में अवस्थित बैगा बाहुल्य ग्राम है, उन्होंने सुशासन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि सुशासन का अर्थ ऐसा शासन जो जनता के हित में कार्य करे ।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More