Home » मेरी हिम्मत है मां, उन्होंने कभी कमजोर नहीं पडऩे दिया : संदीपा धर

मेरी हिम्मत है मां, उन्होंने कभी कमजोर नहीं पडऩे दिया : संदीपा धर

by Bhupendra Sahu

मदर्स डे के मौके पर अभिनेत्री संदीपा धर ने अपनी मां सुषमा धर के प्रति प्रेम का इजहार किया। उन्होंने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं, उसके पीछे मां का ही हाथ है। संदीपा ने बताया कि मां ने उन्हें और उनके परिवार को कभी कमजोर नहीं पडऩे दिया।
संदीपा ने बताया कि उनकी मां ने कश्मीर को छोड़कर एक नई जगह पर जिंदगी को नए सिरे से शुरू किया।
संदीपा ने बताया, उनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं था, आसपास कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं था, लेकिन उनके पास हिम्मत थी। उन्होंने पापा के साथ मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत की और हमें कभी परेशानियों का एहसास तक नहीं होने दिया।
बेहतरीन अभिनेत्री और प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना के रूप में मशहूर संदीपा अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं। उन्होंने कहा, उनके साथ सफर करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। उनका ह्यूमर, हर नई चीज को अपनाने का जज्बा, और ‘नाÓ न कहने वाला स्वभाव, हर परिस्थिति में सकारात्मक रहने का स्वभाव, हर लम्हे को यादगार बना देता है।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी मां से कड़ी मेहनत करने की आदत विरासत में मिली है। धर ने बताया, उन्होंने मुझे सिखाया कि सच्ची ताकत का मतलब सिर्फ मजबूती से खड़ा होना नहीं, बल्कि दूसरों के लिए सहानुभूति रखना भी है। आज जो संवेदनशीलता और दूसरों के लिए सम्मान मेरे अंदर है, वो सब उन्हीं से मिला है।
संदीपा ने साल 2010 में आई फिल्म ‘इसी लाइफ मेंÓ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह ‘दबंग 2Ó में विशेष भूमिका में नजर आई थीं। इसके साथ ही वह टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर ‘हीरोपंतीÓ में रेणु के किरदार में नजर आई थीं।
अभिनेत्री ‘गोल्लू और पप्पूÓ, ‘7 ऑवर्स टू गोÓ और ‘बारात कंपनीÓ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। संदीपा की झोली में अभी कई प्रोजेक्ट हैं।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More