Home » टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान और उप-कप्तान का नाम आया सामने, बुमराह का कटा पत्ता!

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान और उप-कप्तान का नाम आया सामने, बुमराह का कटा पत्ता!

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. उससे पहले बीसीसीआई को टीम इंडिया के नया कप्तान का ऐलान करना जरूरी है. जैसे जैसे वक्त गुजरता जा रहा है वैसे वैसे फैंस के बीच अटकलें भी बढ़ती जा रही हैं, कि टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान शुभमन गिल होंगे और उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे. लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपने का मन बना लिया है. भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य को देखते हुए 25 वर्षीय शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. गिल को बीसीसीआई ने हाल ही में वनडे टीम में उप-कप्तान बनाया था.
गिल ने टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी की हैं. लेकिन उन्होंने कभी टेस्ट मैचों या वनडे में कप्तानी नहीं की है. गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी का भार संभाला था. गिल ने दिसंबर 2020 में क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 5 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ कुल 1893 रन बनाए हैं.
इस बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट में भारत के नए उप-कप्तान होंगे. पंत का चयन सीधा-सादा लगता है, क्योंकि वो विदेशी परिस्थितियों में भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतकों के साथ 42 से अधिक की औसत और 90 और 99 के बीच सात स्कोर के साथ पंत इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. पंत ने 43 टेस्ट मैचों में 2948 की औसत से 2948 रन बनाए हैं. साथ ही, आक्रामकता के साथ रन बनाने का उनका इरादा और विकेट के पीछे से उनके बहुमूल्य इनपुट नेतृत्व की भूमिका के पक्ष में काम करेंगे.
अगर शुभमन गिल नए कप्तान बनते है तो फिर जसप्रीत बुमराह को सीनियरटी के कारण उप-कप्तान की भूमिका के लिए नहीं चुना जा सकता है. इस के अलावा उनकी खुद की फिटनेस भी सवालों के घेरे में रहती है और उनका पूरी श्रृंखला के लिए खेलना अनिश्चित है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं, तो उन्हें उप-कप्तानी देने का कोई मतलब नहीं है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने ये भी कहा, यह सच है कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारतीय कप्तान बनाने के बारे में सोचा था. इससे गिल को नेतृत्व की भूमिका में ढलने के लिए कुछ समय मिल जाता, लेकिन 25 साल की उम्र में वह अपने चरम पर पहुंच चुके हैं. बुमराह की फिटनेस समस्याओं के कारण, गिल चयन समिति के लिए स्पष्ट पसंद लग रहे हैं.
यह समझा जाता है कि केएल राहुल को विकल्प के रूप में नहीं माना जा रहा है, क्योंकि वह पहले से ही 33 से अधिक उम्र के हैं और बेंगलुरु के इस खिलाड़ी के लिए निरंतरता एक समस्या रही है, भले ही वह ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से एक थे. 11 साल के टेस्ट क्रिकेट के बाद 50 मैचों में 35 से कम का औसत प्रभावशाली नहीं है.
बते दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के तीसरे सप्ताह के अंत में की जाएगी, जबकि भारत ए टीम की घोषणा अगले सप्ताह की शुरुआत में की जाएगी. अगर टेस्ट दौरे के लिए नए खिलाडिय़ों में से एक के चयन को निश्चित माना जाए तो वह तमिलनाडु के बाएं हाथ के ओपनर साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह या तो रोहित शर्मा की जगह गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे.
क्रिकेट जगत करिश्माई विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा से हैरान है. लेकिन अभी तक कोहली ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड में आगामी पांच टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके अनुभव की जरूरत होगी, खासकर तब जब रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने कोहली के टेस्ट करियर के संबंध में उनसे हुई बातचीत पर चुप्पी साधी हुई है.

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More