रायपुर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ की जैव विविधता पर आधारित फैदर फ्रेंड्स कॉफी टेबल बुक का आज अपने निवास कार्यालय में विमोचन किया। यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ राज्य की जैव विविधता और पक्षियों की प्रजातियों पर केंद्रित है। जिसका प्रकाशन टीआरपी न्यूज रायपुर द्वारा किया गया।
इस पुस्तक में 50 से अधिक प्रजातियों के स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की खूबसूरत तस्वीरें और उनके बारे में विस्तृत जानकारी शामिल है। छत्तीसगढ़ के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर श्री सत्यप्रकाश पांडेय ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से पक्षियों की तस्वीरें खींचकर राज्य की जैव विविधता को इस कॉफी टेबल बुक के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास किया है। पुस्तक में अलास्का, मंगोलिया और साइबेरिया से आने वाले प्रवासी पक्षियों, जैसे बार हेडेड गूज, के बारे में जानकारी दी गई है, जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में शीतकाल बिताते हैं।