नईदिल्ली। हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है। इस बीच खबर है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इन दोनों सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्हें आराम दिया जा सकता है। बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए और दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की पीठ की चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं चल पाया है।
अगर बुमराह की चोट ग्रेड-1 श्रेणी की है, तो कम से कम 2 से 3 सप्ताह का रिहैब करना होगा।
वहीं, ग्रेड-2 की चोट के मामले में, ठीक होने में 6 सप्ताह लग सकते हैं जबकि ग्रेड-3 के लिए कम से कम 3 महीने के आराम और रिहैब की आवश्यकता होती है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। बुमराह के वर्कलोड और चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए उनको टी-20 सीरीज से आराम दिया जाने की उम्मीद थी। अब चोट के बाद वह निश्चित तौर पर टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसके बाद भारत को 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इसमें भी बुमराह के खेलने की बहुत कम संभावना है। बुमराह ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए। उन्होंने 3 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए। वह चोट के कारण सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी।
उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 10 पारियों में 21.36 की औसत के साथ 25 विकेट अपने नाम किए थे। इस बार 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और ऐसी खबरें हैं कि आईसीसी के इस प्रमुख टूर्नामेंट में बुमराह भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे और रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।