Home » शेयर बाजार में मामूली गिरावट, 85 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स

शेयर बाजार में मामूली गिरावट, 85 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स

by Bhupendra Sahu

मुंबई। घरेलू बाजार में दो दिन की तेजी के बाद एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक टूटकर 79,918.26 अंक पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,174.05 पर ओपन हुआ. बुधवार को बाजार की ओपनिंग के बाद निफ्टी पर एमएंडएम, कोल इंडिया, एनटीपीसी, बीपीसीएल और विप्रो के शेयरों बढ़ोतरी देखने को मिली. हालांकि अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला और टाटा स्टील के शेयरों में आज भी गिरावट जारी है.

अगर बात करें कल यानी मंगलवार की तो सप्ताह के दूसरे दिन बाजार की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन ये लाल निशान के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 105 अंकों की गिरावट के साथ 80,004.06 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,195.45 पर क्लोज हुआ. मंगलवार को करीब 2179 शेयरों में तेजी देखी गई. जबकि 1580 शेयरों में गिरावट जारी रही. वहीं 105 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आया.

कल के कारोबार के दौरान ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर रहे. जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे. मंगलवार को बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करता दिखा. वहीं सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, पावर, फार्मा, ऑयल एंड गैस में 1-1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं एफएमसीजी, आईटी, मेटल में 0.5-1 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

फिलहाल एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. वहीं अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोज हुआ. दरअसल, ट्रंप की चीन और पड़ोसी अमेरिकी देशों पर अधिक टैरिफ की धमकी के चलते अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली. शुरुआती बाजार में एशिया-प्रशांत बाजार में एएसएक्स 200 ने 0.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं निक्केई में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि कोस्पी में भी मामूली गिरावट देखने को मिली.

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More