रायपुर,। राजधानी रायपुर सहित अंचल में नवरात्रि की धूम शुरू हो गई है। देवी मंदिरों में सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं माता के दरबार में आस्था के हजारों दीप जगमगा रहे हैं। इधर चौक-चौराहों में सजी भव्य पंडालों में माता की प्रतिमाएं भी स्थापित हो गई हैं।

राजधानी रायपुर की प्रमुख देवी मंदिरों माहामाया देवी मंदिर, कंकाली माता मंदिर, समलेश्वरी, दंतेश्वरी, काली, कंकाली, शीतला, बंजारी माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों व देवालयों में नवरात्रि को लेकर विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं और भक्तों का तांता लग रहा है। वहीं नवरात्रि के साथ ही मंदिरों में आस्था के दीप भी प्रज्जवलित हो चुका है। महामाया माता मंदिर में एक साथ हजारों की संख्या में आस्था के जोत जगमगा रहे हैं। इसी तरह अन्य देवालयों में भी मनोकामना ज्योत जलाई जा रही है।
शहर के चौक-चौराहों में बने भव्य पंडालों में माता की प्रतिमाएं भी स्थापित हो चुकी हैं। शहर के सैकड़ों प्रमुख स्थानों के अलावा मोहल्लों में भी माता की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता की आराधना में जुट गए हैं। नवरात्रि के आज दूसरे दिन भी देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। अब आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे और बढ़ जाएगी।
डीके-
000