- -मामले से जुड़े सतनाम सिंह के घर फिर से पहुंची टीम
भिलाई.-रायपुर। महादेव बैटिंग एप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। बताया जाता है कि इसी तरह ईडी की टीम ने शांति नगर में भी एक व्यक्ति के घर दबिश देकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि महादेव बैटिंग एप का मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर के व्यापार में साझेदार दीपक सावलानी के नेहरू नगर भिलाई स्थित निवास में ईडी की टीम ने दबिश देकर अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि दीपक सावलानी दुबई में अपना नाम व पता बदलकर डेरा डाला हुआ था। ईडी की टीम ने दीपक के बारे में सारी जानकारी जुटाने, उसके निवास, कार्यालय और आने-जाने वाले स्थानों के बारे में बारीकी से पड़ताल करने के बाद अचानक उसके घर में दबिश दी है।
इसी तरह ईडी ने सतनाम सिंह के शांति नगर निवास पर भी छापा मारा है। ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम सतनाम सिंह के निवास पर इसके पहले भी औचक छापामारी की कार्रवाई कर चुकी है। सूत्रों का दावा है कि इसके अलावा महादेव एप से जुड़े कुछ अन्य लोगों को एक बार फिर से ईडी ने अपने रडार पर लिया है और जल्द ही इन लोगों के ठिकानों पर भी ईडी अचानक छापामार कार्रवाई करेगी।
डीके-
000