नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फोन पर बातचीत की। जानकारी के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर बातचीत की। इसके अलावा दोनों के बीच अफगानिस्तान में हालात को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ चार हजार करोड़ डॉलर के पनडुब्बी के सौदे को रद्द कर दिया है। वहीं, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर द्विपक्षीय बैठकों की एक श्रृंखला शुरू करने वाले हैं। इसकी शुरुआत आज न्यूयॉर्क में फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ बैठक के साथ होगी।
