स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में पिछले खेले 12 में से 11 मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है, जिसमें स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने सबसे अहम भूमिका अदा की।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता, जिसमें मंधाना और प्रतिका की जोड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम को 269 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और इसी के साथ दोनों ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड महिला क्रिकेट में बना दिया।
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर महिला वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं, जिसमें वह भारत की तरफ से सिर्फ तीसरी ऐसी ओपनिंग जोड़ी जो इस आंकड़े को पार करने में कामयाब हो सकी है।
मंधाना और रावल की जोड़ी से पहले जया शर्मा और अंजू जैन जिन्होंने ओपनिंग जोड़ी के रूप में 1229 रन मिलकर बनाए थे और इसके अलावा जया शर्मा और करुणा जैन की ओपनिंग जोड़ी जो 1169 रन बनाने में कामयाब हुई थी, उन्होंने ये मुकाम हासिल किया था। मंधाना और रावल की जोड़ी ने मिलकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी महिला वनडे में बनाने का काम किया है, जिसमें कम से कम 1000 रन ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा औसत के साथ पूरे करने में मामले दोनों ने मिलकर कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।