Home » लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ में वोटिंग खत्म, शाम 6 बजे तक छत्तीसगढ़ में 71 फीसदी से ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ में वोटिंग खत्म, शाम 6 बजे तक छत्तीसगढ़ में 71 फीसदी से ज्यादा मतदान

by Bhupendra Sahu

 

भिलाई। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों महासमुंद, कांकेर व राजनांदगांव में मतदान संपन्न हो गया है। शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजे तक महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में 71.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है। हालांकि अंतिम आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हुए हैं। माना जा रहा है फाइनल आंकड़े कुछ बढ़कर आ सकते हैं।

विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत शाम 6 बजे तक
कांकेर लोकसभा सीट

अंतागढ़- 73.00%
केशकाल- 71.56%
कांकेर- 69.10
गुंडारदेही- 65.52%
डौंडीलोहारा- 65.57%
भानुप्रतापपुर- 68 %
संजारी बालोद में- 65.67%
सिहावा में- 70.75 %
महासमुंद लोकसभा सीट

कुरूद -63.08%
खल्लारी- 59.83%
धमतरी- 62.52%
बसना- 63.69%
बिंद्रानवागढ़- 71.03%
राजिम-63.16%
सराईपाली- 63.68%
राजनांदगांव लोकसभा सीट

कवर्धा- 59.84%
खुज्जी- 65.80%
खैरागढ़- 67.25%
डोंगरगढ़- 55%
डोंगरगांव- 58.40%
पंडरिया- 57.70%
मोहला-मानपुर-71%

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More