मुंबई । रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल की 601वीं बैठक आज हैदराबाद में गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बोर्ड ने अपनी बैठक में वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति और वर्तमान वैश्विक भू-राजनीतिक विकास के प्रभाव सहित संबंधित चुनौतियों की समीक्षा की। इसके अलावा, बोर्ड ने चालू लेखा वर्ष 2022-23 के दौरान रिजर्व बैंक की गतिविधियों पर चर्चा की। बोर्ड ने लेखा वर्ष 2023-24 के बजट को भी मंजूरी दी।
उप गवर्नर महेश कुमार जैन, डॉ. माइकल देवव्रत पात्र, एम. राजेश्वर राव, टी. रबी शंकर और केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशक सतीश के. मराठे, प्रो. सचिन चतुर्वेदी, पंकज रमनभाई पटेल और डॉ. रवींद्र एच. ढोलकिया ने बैठक में भाग लिया। बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव डॉ. विवेक जोशी भी शामिल हुए।
00
