Home » छत्तीसगढ़ बनेगा देश का मिलेट हब… सीएम बघेल की उपस्थिति में कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने आईआईएमआर हैदराबाद व 14 जिलों के साथ एमओयू

छत्तीसगढ़ बनेगा देश का मिलेट हब… सीएम बघेल की उपस्थिति में कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने आईआईएमआर हैदराबाद व 14 जिलों के साथ एमओयू

by Bhupendra Sahu

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद व 14 जिलों के साथ एमओयू किया गया। एमओयू के तहत आईआईएमआर मिलेट उत्पादन बढ़ाने छत्तीसगढ़ के किसानों को तकनीकी जानकारी, उच्च क्वालिटी के बीज, सीड बैंक की स्थापना में मदद और प्रशिक्षण देगा।

एमओयू के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ देश का मिलेट हब बनेगा। इसके लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद व 14 जिलों के साथ एमओयू किया गया है। सीएम बघेल ने कहा मिलेट उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने की उपज की सही कीमत और आदान सहायता देने के साथ समर्थन मूल्य पर खरीदी, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की पहल की जाएगी। मिलेट के प्रसंस्करण और वेल्यूएडिशन से किसानों, महिला समूहों और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के 85 विकासखण्डों में मिलेट्स का उत्पादन होता है। प्रथम चरण में 14 जिलों कांकेर, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर और सूरजपुर जिलों के साथ एमओयू किया गया। मिलेट मिशन में आगामी पांच वर्षों में 170 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More