Home » पहाड़ी राज्यों में बेरहम हुआ मानसून, स्कूलों में छुट्टी घोषित

पहाड़ी राज्यों में बेरहम हुआ मानसून, स्कूलों में छुट्टी घोषित

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली हिमाचल प्रदेश से लेकर केरल तक मानसून ने अंतिम दौर में तबाही मचा रखी है। पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भूस्खलन की घटनाएं परेशानी का सबब बनी हुई हैं। दूसरी तरफ राजस्थान में आसमान से बरस रही आफत थमने का नाम नहीं ले रही। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दिल्ली समेत 9 राज्यों में ऑरेंज और 19 प्रदेशों में यलो अलर्ट घोषित किया है।
पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश जानलेवा साबित हो रही है। कई जगहों पर भूस्खलन से रास्ते बंद हैं। खराब मौसम के कारण हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा स्थगित कर दी गई है, जबकि 4 जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यहां कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन का खतरा है।
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। चूरू और जालोर की कई कॉलोनियों में 1.5-2 दो फीट तक पानी भर गया है। उदयपुर में घर-दुकान पानी में डूब गए हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को 11 जिलों के लिए चेतावनी दी है, जिसके चलते 8 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, जबकि कोटा विश्वविद्यालय ने 26 अगस्त की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। प्रदेश में सामान्य से 177 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश जारी है। मंगलवार को भी 40 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। गंगा और यमुना नदियां उफान पर है और प्रयागराज में सोमवार को गंगा नदी चौथी बार लेटे हनुमान मंदिर तक पहुंच गई, वहीं उन्नाव में 14 करोड़ रुपये की लागत से बना बांध बह गया। बिहार के 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
दिल्ली में सोमवार को कहीं-कहीं बारिश होने से मौसम सुहाना बना रहा। आईएमडी ने 26-30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। यमुना का जलस्तर बढऩे से राजधानी की निचली बस्तियों में बाढ़ आने का खतरा बढ़ता जा रहा है। समीप के राज्य हरियाणा के अंबाला और चरखी दादरी में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है। दूसरी तरफ पंजाब के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More