0-एनबीएफसी और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी
मुंबई। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में हल्की तेजी और दबाव के मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 25,100 अंकों के आसपास सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होने के चलते दिनभर उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और एशियाई बाजारों की कमजोरी घरेलू सेंटीमेंट को प्रभावित कर रही है.
बुधवार को अमेरिकी बाजार सुस्त कारोबार के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 16 अंक ऊपर रहा, जबकि नैस्डैक 142 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. टेक शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा. वहीं, फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स में महंगाई और टैरिफ को लेकर चिंता जाहिर की गई, जिससे निवेशक सतर्क हो गए हैं. अब बाजार की नजरें शुक्रवार को होने वाली जैकसन होल कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जहां फेड चेयर जेरोम पॉवेल के बयान से ब्याज दरों की भविष्य की दिशा को लेकर संकेत मिलने की संभावना है.
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई 200 अंकों तक टूट चुका है. डाओ फ्यूचर्स भी 25 अंक कमजोर है. इन संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखाई दे सकता है.
कमोडिटी मार्केट में कच्चे तेल और कीमती धातुओं में मजबूती बनी हुई है. ब्रेंट क्रूड 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 67 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है. सोना 30 डॉलर उछलकर 3,400 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 1.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38 डॉलर पर कारोबार कर रही है.
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 32वें दिन खरीदारी की और बुधवार को 1,800 करोड़ रुपए का निवेश किया. इसके विपरीत, एफआईआई ने कैश और फ्यूचर्स मार्केट में मिलाकर 2,500 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
आज जीएसटी परिषद की बैठक भी निवेशकों के लिए अहम होगी. मंत्रियों के समूह ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी को घटाकर शून्य करने की सिफारिश की है. अन्य वस्तुओं और सेवाओं पर भी टैक्स में कटौती की संभावना है.
००