भारत पर अमेरिका का डबल टैरिफ झटका: 27 अगस्त से कुल शुल्क 50% तक पहुंचेगा
नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ दो गुना कर दिया है। 25% आयात शुल्क 7 अगस्त (अमेरिकी समयानुसार) से लागू होगा, वहीं रूस से भारत द्वारा तेल खरीद का हवाला देते हुए अतिरिक्त 25% टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इसका मतलब है कि महीने के अंत तक भारत से अमेरिका जाने वाले उत्पादों पर कुल 50% तक शुल्क लगेगा।
कहां से पटरी से उतरी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता?
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के एक महीने बाद ही फरवरी में भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत शुरू हुई थी। दोनों देशों ने पांच दौर की बातचीत की, और अप्रैल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस की भारत यात्रा के दौरान बातचीत के मसौदे को अंतिम रूप भी दे दिया गया था।
भारत ने अमेरिका को अपने औद्योगिक उत्पादों पर टैरिफ न लगाने, शराब और कारों पर शुल्क घटाने, और हथियार व ऊर्जा खरीद 25 अरब डॉलर तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। परंतु, ट्रंप प्रशासन भारत से और अधिक रियायतें चाहता था, जिससे समझौता अटक गया।