रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाल ही में बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र पर हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद परीक्षा नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। व्यापमं ने अब परीक्षा को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए नई गाइडलाइन लागू कर दी है, जो आगामी 20 जुलाई को होने वाली परीक्षा से प्रभावी होंगी। नई गाइडलाइन के अनुसार अब अभ्यर्थियों को केवल चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा, जबकि जूते प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इसके अलावा कान की किसी भी प्रकार की ज्वेलरी की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षार्थियों को केवल हल्के रंग के कपड़े पहनने होंगे और फुल स्लीव्स कपड़ों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन, कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र में गेट अब परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले ही बंद कर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को समय से काफी पहले पहुंचना होगा, क्योंकि देर से आने पर उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा हॉल में भी अब सख्त अनुशासन लागू रहेगा—परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद और समाप्ति से 30 मिनट पहले तक कोई भी परीक्षार्थी हॉल से बाहर नहीं जा सकेगा।
परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की बात करना, इशारे करना या अधिकारी से बहस करना सख्त वर्जित रहेगा और ऐसी स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यापमं ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी की जिम्मेदारी होगी कि वह परीक्षा केंद्र का पता पहले से सुनिश्चित करे, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। ये सभी कड़े नियम आगामी 20 जुलाई को आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में सख्ती से लागू होंगे। व्यापमं द्वारा इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। नकल पर रोक और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया यह कदम परीक्षा की विश्वसनीयता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।