नई दिल्ली । देश में बढ़ते साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर नकेल कसते हुए दूरसंचार विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेज में इस्तेमाल हो रहे 22 लाख व्हाटसएप अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। यह कदम ‘संचार साथीÓ पोर्टल पर आम नागरिकों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के आधार पर उठाया गया है।
दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से इस कार्रवाई की जानकारी साझा की। पोस्ट में लिखा गया, साइबर ठगी पर रोकथाम! ‘संचार साथीÓ की मदद से 22 लाख साइबर अपराधों से जुड़े व्हाट्सएप अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है। फर्जी अकाउंट्स, धोखाधड़ी और साइबर ठगों पर रोक लगाने का यह कदम, डिजिटल भारत को सुरक्षित और भरोसेमंद बना रहा है।
यह कार्रवाई सरकार द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। इससे पहले भी विभाग ने साइबर क्राइम में लिप्त 4.2 करोड़ से अधिक मोबाइल कनेक्शनों को बंद किया था। यही नहीं, धोखाधड़ी में इस्तेमाल हो रहे 27 लाख मोबाइल हैंडसेट के ढ्ढरूश्वढ्ढ नंबर को भी ब्लैकलिस्ट कर उन्हें ‘डब्बाÓ बना दिया गया है, जिससे वे किसी भी नेटवर्क पर काम करने लायक नहीं रहे हैं।
‘संचार साथीÓ पोर्टल पर आप भी कर सकते हैं शिकायत
दूरसंचार विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह के संदिग्ध या धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेज की तुरंत ‘संचार साथीÓ पोर्टल पर शिकायत करें। इससे अपराधियों पर कार्रवाई करने में मदद मिलती है।
00
